
Assistant Professor Exam : आज 27 जुलाई को सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (भाग-2) एवं 2025, इंदौर के 4 केंद्रों पर होगी!
Indore : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 (भाग-2) एवं सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2025 (वेद विषय) का आयोजन 27 जुलाई को किया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, जनरेटर, स्वच्छता, सुरक्षा गार्ड, पुलिस बल और स्वास्थ्य सुविधा (एम्बुलेंस व मेडिकल स्टाफ) की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सामग्री रखने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त हों।
बैठक में बताया गया कि इंदौर के 4 परीक्षा केंद्रों एसजीएसआईटीएस, शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर और अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 1157 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र प्रातः 10 से 11 बजे तक, दूसरा दोपहर 1 से 4 बजे तक।
परीक्षा केन्द्रों पर यह प्रतिबंधित
मोबाइल, केल्कुलेटर, पठन सामग्री, पर्स, बेल्ट, घड़ी, क्लचर, धूप के चश्मे, टोपी, ताबीज आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र पर जूते-मोजे पहनकर प्रवेश भी वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी केवल चप्पल/सैंडल पहन सकते हैं।
चेहरा ढंककर प्रवेश भी वर्जित होगा। हिजाब और पगड़ी आदि की सूक्ष्म जांच की जाएगी। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।





