Today’s thought…! हर परिस्थिति में कैसे रहे खुश!

251

Today’s thought…! हर परिस्थिति में कैसे रहे खुश!

 

 

हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिये – यह कहना तो आसान है किन्तु वास्तव में सभी के लिये यह बहुत कठिन है । किसी भी स्थिति में खुद को खुश रखने के लिए हमे प्रैक्टिस करनी होगी, प्रतिदिन अभ्यास करना होगा कि आज हम खुश रहेंगे – उदास नहीं होंगे…!

हम जितना अधिक मुस्कुरायेगें , यह जीवन उतना ही अधिक आनंद से भर उठेगा…!

लेकिन सदैव खुश रहने के लिये, मुस्कराने के लिये, एक मंत्र यह है कि, हमें उन सभी बंधनों को तोड़ना होगा, जिन्होंने हमें अपने अतीत के पिंजरे में कैद कर रखा है। पूर्व में जीना ही हमारे सभी दुखों और परेशानियों का एकमात्र कारण है…!

खुश रहने का दूसरा मंत्र है – अपने विश्वास को मजबूत करना और जीवन में असफलता के डर से छुटकारा पाना। भविष्य में हम किसी काम को करते हैं तो मन में एक भय आ जाता है कि कहीं हम असफल न हो जायें…!

असफलता के डर को मन से दूर करें और फिर देखें कि हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से कैसे असंभव चीजें भी संभव हो सकती हैं…!

हम शुरु में कमजोर हो सकते हैं, और यह भी संभव है कि हम अपना पहला कदम आगे बढ़ाते हुये गिर भी सकते हैं । किन्तु पूर्ण विश्वास और ईश्वर में दृढ़ अस्था के साथ फिर आगे बढ़ने के लिए हम प्रयास करें…!

बस मन में हम सुनिश्चित कर लें कि – हम वह सब कुछ कर सकते हैं, सब कुछ पा सकते हैं – जो हमने चाहा है…!