डोमिनोज पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश का मामला, FSSAI ने कहा ‘कार्रवाई होगी’

571

डोमिनोज पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश का मामला, FSSAI ने कहा ‘कार्रवाई होगी’

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मंगलवार को बेंगलुरु के एक डोमिनोज आउटलेट में पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश लटकाए जाने के मामले का संज्ञान लिया.

बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डोमिनोज़ के बेंगलुरु के एक स्टोर में पिज्जा बनाने के गूंदे आटे से भरे ट्रे ऊपर उसे लगभग छूता हुआ पोछा और टॉयलेट ब्रश टंगे होने की तस्वीर तथा वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी को ग्राहकों सहित तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

026695e721b3862758b92d23ff9d1cb6

साहिल कर्णनी नाम के ट्विटर उपयोगकर्ता ने यह तस्वीर साझा की और लिखा, ”इस तरह डोमिनोज़ हमें ताजा पिज्जा परोसता है! बहुत घृणित। जगह: बेंगलुरु।”

उन्होंने दावा किया कि यह तस्वीर बेंगलुरु शहर के होसा रोड पर स्थित आउटलेट की है। इस मामले पर डोमिनोज ने एक बयान जारी कर कहा है, ”डोमिनोज़ स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय प्रोटोकॉल का पालन करता है।”

कंपनी ने कहा, ”हमारे एक स्टोर से जुड़ी एक घटना हाल ही में हमारे संज्ञान में लाई गई थी। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह एकल घटना है, और हमने संबंधित रेस्तरां के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। हम सूचित करना चाहते हैं कि उच्च सुरक्षा मानकों में नियमों का उल्लंघन हम सहन नहीं करेंगे।”