Toll tax collection : आगर-जावरा मार्ग पर टोल वसूली 9 मई से

_राइमा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई वसूलेगा टोल टैक्स_

854

Toll tax collection : आगर-जावरा मार्ग पर टोल वसूली 9 मई से

Ratlam : रतलाम जिले के ताल फंटा के समीप आगर-जावरा मार्ग 70 किलोमीटर के लिए टोल वसूली 9 मई से प्रारंभ होगी।कमर्शियल वाहनों से की जाने वाली टोल वसूली के लिए 9 मई को प्रातः 8:00 बजे से टोल प्लाजा संचालन की अनुमति संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम उज्जैन द्वारा राइमा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को प्रदान की गई है।

IMG 20230507 WA0099

एमपीआरडीसी उज्जैन प्रबंधक अतुल मुले ने बताया कि उक्त मार्ग पर आगामी 31 अगस्त तक की अवधि के लिए प्रति यात्रा निर्धारित दरों के तहत हल्के वाणिज्यिक यान से 85 रूपए,ट्रक से 210 रूपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक से 415 रूपए टोल दरें वसूल की जाएंगी। उपरोक्त तिथि के पश्चात परिवर्तित दरें वसूल की जाएंगी।