Tomatoes Become Expensive : आसमान चढ़ा टमाटर, 75 से 80 रुपए किलो बिक रहा!

बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल खराब हुई, कई जगह तो पके टमाटर की फसल बर्बाद हुई!

509

Tomatoes Become Expensive : आसमान चढ़ा टमाटर, 75 से 80 रुपए किलो बिक रहा!

Indore : भीषण गर्मी में टमाटर भी लाल हो गया। इतना लाल हो गया है कि मध्यमवर्गीय परिवारों की रसोई से दूर होने लगा। इन दिनों टमाटर 75 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। बताया जा रहा है कि कीमत ज्यादा होने का कारण मंडियों में इसकी कम आवक और हाल ही में बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल खराब होना बताया जा रहा है।
टमाटर की कीमतें एक बार फिर बढ़ाना शुरू हो गई हैं। थोड़े दिन पहले तक जिस टमाटर की कोई पूछपरख नहीं थी और 10 से 20 रुपए किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत 75 से 80 रुपए तक पहुंच गई। कीमत अधिक होने के कारण आम मध्यमवर्गीय परिवार टमाटर खरीदने से बच रहे हैं।

सुदामा नगर निवासी अनिता ठाकुर ने बताया कि टमाटर की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। ऐसे में हम और हमारे जैसे मध्यमवर्गीय परिवार इसे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मेरे पति की सैलरी करीब 15 हजार रुपए है। वे प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनको तनख्वाह भी 10 तारीख को मिलती है। इतनी कम तनख्वाह के कारण टमाटर नहीं खा सकते। यदि टमाटर का इस्तेमाल करने लगेंगे तो घर का बजट ही बिगड़ जाएगा।

बेमौसम बारिश से फसल खराब
मंडी में किसान घनश्याम मालवीय ने बताया कि हाल ही में बेमौसम बारिश हुई, इससे तैयार फसल खराब हो गई। कई जगह तो टमाटर की फसल पूरी तरह जमीन पर लेट गई और अच्छा खासा नुकसान हुआ है। ऐसे में मंडी में आवक बहुत कम हो गई है। कम आवक के कारण कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।