
Took Pledge for Body Donation : ठाकुर राजेंद्र सिंह गोयल ने भरा देहदान का संकल्प-पत्र!
राजेन्द्र सिंह गोयल की प्रेरणा से पूर्व पार्षद राजेन्द्र सिंह पंवार ने भी भरा संकल्प-पत्र!
Ratlam : अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस 9 अगस्त के अवसर पर समाजसेवी ठाकुर राजेंद्र सिंह पिता कन्हैयालाल गोयल ने देहदान संकल्प-पत्र काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन सचिव गोविंद काकानी के सहयोग से भरा। समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि सुबह-सुबह संकल्प पत्र भरने के लिए गोयल ने स्टेशन रोड़ स्थित अपनी दुकान मनोहर होटल पर बुलवाया और देहदान का संकल्प-पत्र भरवाते हुए सुपुत्र ठाकुर विक्रम सिंह गोयल वर्तमान निवासी नीदरलैंड से फोन पर स्वीकृति दिलवाई।
इसके साथ ही एक और सहमति समाजसेवी ठाकुर राजेंद्र सिंह पवार (पूर्व पार्षद) ने उनके इस पुनीत कार्य को देखते हुए अपनी और से सहमति प्रदान करते हुए प्रक्रिया पूर्ण की। दोनों समाजसेवियों द्वारा भरे गए संकल्प पत्रों को डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के शरीर संरचना विभाग में जमा किया जाएगा। समाजसेवी ठाकुर राजेंद्र सिंह गोयल ने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती संगीता कुंवर का वर्ष 2017 में निधन हुआ था तब उन्होंने देहदान करने की बहुत कोशिश की थी परंतु संभव नहीं हो पाया था इसकी वजह रतलाम में मेडिकल कॉलेज नहीं होना और इस कारण देह को इंदौर भेजना पड़ता था।
समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया कि देहदान से मेडिकल विद्यार्थियों को शरीर संरचना का प्रत्यक्ष ज्ञान मिलता हैं। नेत्र व त्वचा दान से रोगियों को जीवन मिलता हैं। अंतिम संस्कार की लागत, लकड़ी की खपत और प्रदूषण कम होता हैं। साथ ही शासन द्वारा देहदानी परिवार को सामाजिक सम्मान व प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाते हैं। देहदान हेतु संपर्क 9329310044 : गोविंद काकानी





