
टॉप नक्सली एक करोड़ का इनामी मांडवी हिड़मा और पत्नी मुठभेड़ में मारे गए
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ – आंध्र प्रदेश सीमा पर चली मुठभेड़ में मांडवी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे व अन्य 6 नक्सली भी मारे गए है
सूत्रों के अनुसार नक्सली कमांडर,जिस पर सरकार ने एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था, मांडवी हिड़मा को ढेर कर दिया गया है ।
इस मुठभेड़ में हिड़मा की पत्नी और अन्य 6 नक्सली भी मारे गए है। सभी की शव भी बरामद कर लिए गए है।

बताया गया है कि इसके मारे जाने के बाद दक्षिण बस्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर बस्तर पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है जबकि माड़ इलाका पहले ही मुक्त हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ वर्षों में हुए नरसंहार में हिड़मा 26 मामलों में संलग्न था। मांडवी हिड़मा पी अल जी ए ( PLGA) का टॉप कमांडर था। ये अन्य राज्यों में भी वारदाते कर चुका है जिन्हें इसकी तलाश थी ।





