Tourist Dies in Kakra Kho : मांडू के काकड़ा खो में सेल्फी लेते पर्यटक की गिरने से मौत!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : पर्यटन स्थल मांडू केे प्रसिद्ध काकड़ा खो में एक पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया गया कि पर्यटक सेल्फी ले रहा था, तभी उसका पत्थर पर से पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा। इसके बाद उसके साथियों ने शोर मचाया व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए है। काकड़ा खो की गहराई करीब एक हजार फीट से भी अधिक है। ऐसे में युवक को निकालना काफी चुनौतीपूर्ण है। अब तक हुए हादसों में काकड़ा खो में गिरने के बाद लोगों को अपनी जान ही गंवाना पड़ी है।
पर्यटन नगरी मांडू का काकड़ा खो प्राकृतिक नजारों का केंद्र है। खासतौर पर बारिश के दिनों में यहां पर हरियाली और झरने देखने लायक रहते है। लेकिन अब वर्षभर ही लोग यहां पर आते है। इस कारण सुरक्षा के लिहाज से भी प्रशासन की तरफ से इंतजाम किए है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जो हादसा हुआ है, वह युवक सुरक्षा रैलिंग कूदकर अंदर की तरफ सेल्फी लेने के लिए गया था। इस बीच पैर फिसलने के कारण यह हादसा हो गया। मौके पर दो साथी भी मौजूद थे, लेकिन वे हादसे के रैलिंग के अंदर की तरफ थे।
इंदौर से आए थे मांडू
जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश पिता प्रेमसिंह लोधी निवासी डॉक्टर कॉलोनी खजराना इंदौर अपने तीन अन्य साथियों शुभम पाल, इदरीश और शहजाद के साथ यहां नालछा स्थित दरगाह पर दर्शन करने आए थे। इसके बाद वे मांडू घूमने के लिए आए। इस दौरान घूमने के लिए ये लोग काकड़ा खो पाइंट पर पहुंचे थे। इस बीच सेल्फी लेते वक्त मृतक दिनेश खाई के किनारे पहुंच गया। यहां मृतक दिनेश रैलिंग के बाहर खाई किनारे स्थित पेड़ के पास सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसला और वह असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। इससे दिनेश की मौत हो गई।
गहरी खाई में फंसा है शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह, नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, मांडू के राजेंद्र गिरी दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवक का शव गहरी खाई में फंसा हुआ है। इस कारण पुलिस के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से शव निकालने का प्रयास कर रही है।
सुसाइड पॉइंट के नाम से कुख्यात
काकड़ा खो को सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है। यहां अब तक कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। यहां जिस स्थान पर युवक सेल्फी ले रहा था, वहां की रैलिंग टूटी हुई थी। इस कारण वह खाई के मुहाने पर पहुंचा। यहां इसके पूर्व भी कई गंभीर हादसे से हो चुके हैं और मांडू के ऐतिहासिक महलों में भी पर्यटकों की मौत हो चुकी है। लगातार पर्यटकों के साथ हो रही घटनाओं के कारण मांडू का पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।
शव को निकालकर लाने के प्रयास
एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि मृतक रैलिंग क्रास करके आगे चला गया था। यह लोग अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों की मदद से वैकल्पिक रास्ते से शव को लाने के प्रयास शुरू कर दिए है। एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर रैलिंग क्रॉस करने के बाद सेल्फी लेते वक्त युवक का पैर फिसला और वह खाई में जा गिरने की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।
PWD Minister’s SA: आयुक्त नगर निगम बने PWD मंत्री राकेश सिंह के विशेष सहायक