Toy Cluster : इंदौर में बनेंगे नामी इंटरनेशनल टॉय कंपनियों के खिलौने, टॉय क्लस्टर का शिलान्यास!

CM ने प्रदेशभर के हितग्राहियों से ऑनलाइन चर्चा की

789

Indore : इंदौर में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने
2.84 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ किया। आयोजन में स्व-रोजगार योजनाओं के स्वीकृति-पत्रों का वितरण और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।

कार्यक्रम में सचिव एवं कमिश्नर पी. नरहरि ने स्वागत उद्बोधन दिया। CM ने कहा कि इंदौर में 7 से 9 जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा। इसके बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित इंदौर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, एवं औद्योगिक क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

इसके लिए मल्टी नेशनल टॉय कंपनियों ने जमीन तलाशना शुरू कर दिया। इसमें 20 कंपनियों को जगह दी जाएगी। राज्य सरकार ने इन सभी के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। ये सभी कंपनियां इंदौर व मप्र की ही होंगी। जबकि, दूसरे चरण में यहां भारत की मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी। इसमें फन स्कूल (चैन्नई), ओके प्ले (नई दिल्ली), फर्स्ट क्राय (महिंद्रा), हेमलेस (रिलायंस), हेसब्रो (अमेरिका) भी आने की तैयारी में है। फर्स्ट क्राय ने तो इंदौर में सरकार से 100 एकड़ की मांग की है। ये अकेली कंपनी यहां 200 करोड़ का निवेश करेगी।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 2.14.47 PM

इंदौर में सितंबर 2020 में टॉय क्लस्टर बनाने की घोषणा की गई थी। लेकिन, अब यानी 13 मई को इंदौर में स्टार्टअप पॉलिसी लांच कार्यक्रम के साथ ही टॉय क्लस्टर को भी लांच किया जाएगा। राऊ के पास रंगवासा में तैयार हो रहा यह क्लस्टर 3 हजार 400 लोगों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार देगा। टॉय इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि इंदौर आने वाले समय में टॉय हब के रुप में ग्लोबली उभरेगा।

रंगवासा में 3.65 हैक्टेयर में बन रहे टॉय क्लस्टर को मार्च में केबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। इस क्लस्टर में 70 करोड़ रुपए की पूंजी का निवेश होगा। क्लस्टर में 20 उद्योग स्थापित होंगे। जहां पर टॉय क्लस्टर में प्लास्टिक टॉय, सॉफ्ट टॉय, लेदर टॉय, केंडी टॉय और एजुकेश्नल टॉय यहां पर बनाए जाएंगे।

WhatsApp Image 2022 08 27 at 2.14.48 PM

15 सौ करोड़ का टर्न ओवर
इस समय इंदौर में लगभग 100 से ज्यादा टॉय बनाने की कंपनियां है। जो प्रमोशनल, प्लास्टिक, केंडी और लेदर टॉय बना रही हैं। इन कंपनियों का सालाना टर्न ऑवर 1 हजार 500 करोड़ रुपए का है। इंदौर में रोजाना लगभग 40 लाख टॉय का उत्पादन हो रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर में पहले 8 लाख टॉय का उत्पादन रोजाना होता था।

चीन से निर्भरता खत्म
मप्र टॉय मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव सचिन गुलरेजा के मुताबिक, पहले देश में 70 प्रतिशत टॉय चीन से तैयार होकर आते थे। लेकिन, अब यह टॉय भारत में ही तैयार हो रहे हैं। इंदौर इस समय केंडी टॉय का हब है। इंदौर में सबसे ज्यादा कैंडी टॉय बन रहे हैं, जो इंदौर से मुबंई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद सहित अन्य कुछ शहरों में जाते है। जहां से यह पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूट होते हैं।

पहले इम्पोर्ट, अब एक्सपोर्ट
अध्यक्ष ने बताया कि अब हम टॉय दूसरे देशों को बना कर दे रहे हैं। पहले यही टॉय चीन से इम्पोर्ट होते थे, लेकिन अब हम एक्सपोर्ट कर रहे हैं। इंदौर इस समय मिडिल ईस्ट, गल्फ कंट्री और अफ्रीकन देशों में टॉय बनाकर एक्सपोर्ट कर रहा है। जल्द ही इंदौर को ग्लोबली टॉय मैन्युफैक्चरिंग के रुप में भी पहचाना जाने लगेगा।