Track Doubling Completed : इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड का दोहरीकरण का काम पूरा!

ट्रैक बनने से दोनों दिशाओं से किसी भी समय ट्रेनें आ-जा सकेंगी!

617

Track Doubling Completed : इंदौर-देवास-उज्जैन रेल खंड का दोहरीकरण का काम पूरा!

Indore : पश्चिम रेलवे ने इंदौर-देवास-उज्जैन के 80 किमी खंड का दोहरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया है। 28 दिसम्बर को बरलई से लक्ष्मीबाई नगर तक रेल संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के बाद बरलई-लक्ष्मीबाई नगर के मध्य ट्रेन परिचालन के लिए चालू किया है। ट्रैक बनने से अब दोनों दिशाओं से किसी भी समय तीव्र गति से ट्रेन आ-जा सकती है। ट्रेक के चालू होने से यात्रियों को स्टापेज पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, वे गंतव्य स्टेशन पर कम समय में पहुंच सकेंगे।

गुरुवार को सिंगापुर टाउनशिप के पास दो नाबालिग लड़कियां ट्रेक पर इंजन आने से टकरा गई थी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। लड़कियां स्कूल से घर लौट रही थी। वे जल्दी घर पहुंचने के चलते रेलवे गेट खुलने का इंतजार नहीं कर सकी और गेट के पास रिक्त पड़े स्थान से ट्रेक पर चली गई।

सुरक्षा बरतने का दिया संदेश
रेलवे ने दो नाबालिग बच्चों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि आमजन संभावित दुर्घटना से बचने के लिए अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार न करें। न ही अपने पालतू पशुओं को रेलवे ट्रैक के आसपास जाने दें। पीआरओ पश्चिम रेलवे ने कहा कि घटना वाले ट्रैक पर सूचना बोर्ड के साथ गेट भी लगा था। ट्रायल के पहले प्रचार किया था, ताकि आमजन वहां से दूरी बनाए रखे। जांच में पता चला कि दोनों लड़कियों ने गेट खुलने का इंतजार नहीं किया।