Track Suspended, Many Trains Affected : रतलाम मंडल के गोधरा खंड में ट्रैक सस्पेंड, कई ट्रेनें प्रभावित

जानिए, वे कौनसी ट्रेन हैं जिनके संचालन पर असर पड़ा!

549

Track Suspended, Many Trains Affected : रतलाम मंडल के गोधरा खंड में ट्रैक सस्पेंड, कई ट्रेनें प्रभावित

Indore : लगातार भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल के रतलाम गोधरा खंड में अमरगढ़-पंच पिपलिया स्‍टेशनों के मध्य किलोमीटर 597/25-35 पर ट्रैक पैरामीटर में लगातार बदलाव के कारण अप ट्रैक को सस्पेंड किया गया है जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेस्‍टेारेशन कार्य प्रगति पर है:-

(1) 16 सितम्‍बर, 2023 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस वाया रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा (सुधार पूर्व में 17 सितंबर था)

(2) 17 सितंबर को मिरज से चली गाड़ी संख्‍या 12493 मिरज-निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया कल्‍याण-भुसावल-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी-ग्‍वालियर-आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन।

(3) 17 सितंबर को भोपाल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नागदा से दाहोद के मध्य निरस्त रहेगी।

(4) 16 सितंबर को बीकानेर से चली गाड़ी संख्या 04711 अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से बांद्रा टर्मिनस के मध्य निरस्त रहेगी।

(5) 16 सितंबर को इंदौर से चली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा 17 सितम्बर को 19309 गांधीनगर-इंदौर एक्सप्रेस, अहमदाबाद स्टेशन से पूर्वा अनुसार परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

(6) 17 सितंबर को उदयपुर सिटी से चली गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस वाया उदयपुर सिटी-हिम्मतनगर-असारवा- अहमदाबाद-वडोदरा चलेगी।

(7) 17 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा-टर्मिनस बीकानेर स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

(8) 18 सितंबर को दाहोद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा से चलेगी तथा दाहोद से नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।