
व्यापारी शराब पीकर सो गया, बदमाशों ने उड़ाया 3 किलो सोना
भोपाल: राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र में तीन किलो सोने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोना लेकर जा रहा व्यापारी शराब पीकर सो गया था, तभी बदमाश मौका पाकर तीन सोने से भरा हुआ बैग लेकर चंपत हो गए थे। सोने की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए होना बताई जा रही है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जांच के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक भोपाल के रहने वाले रामबाबू राठौर सोने के व्यापारी हैं। वह बीती 6-7 अक्टूबर की रात भोपाल से बैरसिया की ओर जा रहे थे। उनके पास गाड़ी में रखे हुए बैग में तीन किलो सोना और नकदी चार लाख रुपए रखे हुए थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने एक ढाबे पर खाना खाया और शराब पी। शराब पीने के बाद वह बेसुध हो गए थे। इसके बाद वह नशे की हालत में कार के पास सो गए थे। बाद में जब उनकी नींद खुली और कार में जाकर देखा तो बैग गायब हैं। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम बताया।
*रूट मैप बनाकर आरोपियों तक पहुंची पुलिस*
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पूरा रूप मैप बनाया था। सीसीटीवी कैमरे से लेकर सायबर सेल तक की मदद ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी हरीश यादव और दीपक अहिरवार को पकड़ लिया, लेकिन उनका साथी फरार हो गया। पुलिस ने करीब ढाई किलो सोना और चार लाख रुपए जब्त किए हैं। तीसरे साथी की तलाश में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर रही है।





