व्यापारी बोले,31अक्टूबर तक कोई फैसला नहीं किया तो प्रदेश के सराफा व्यापारियों से चुनाव बहिष्कार का करेंगे आव्हान

2862

व्यापारी बोले,31अक्टूबर तक कोई फैसला नहीं किया तो प्रदेश के सराफा व्यापारियों से चुनाव बहिष्कार का करेंगे आव्हान

 

Ratlam : विधानसभा चुनाव में लगी आचार संहिता के कारण प्रदेश भर में चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सोना चांदी पकड़ने और उनके बिल दिखाने के बाद भी पकड़ी गई ज्वेलरी और सोना चांदी को नहीं छोड़ने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश हैं।

 

उन्होंने 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया हैं।उनका कहना है कि 31अक्टूबर तक पकड़े गए माल को छोड़ने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया तो प्रदेश के सराफा व्यापारियों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का आव्हान करेंगे।व्यापारियों का कहना हैं कि चुनाव आयोग के निर्देश की अवहेलना कि जा रही हैं आदेश में यह दर्शाया गया है कि केवल नकद राशि या वह सामान जप्त किया जाए जो मतदान को प्रभावित कर सकता हो।फिर भी सोने चांदी को लेकर आने जाने वालों को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं।

सराफा व्यापारी एसोशिएशन के अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश सराफा व्यापारी एसोशिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष झमक भरगट ने यह बात शनिवार को चांदनीचौक स्थित सराफा बाजार एसोसिएशन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि जितनी चेकिंग रतलाम में हो रही उतनी तो इंदौर भोपाल तथा अन्य शहरों में भी नहीं हो रही हैं।इसके कारण व्यापारियों और ग्राहकों में दहशत व्याप्त हैं, ग्राहक आने में घबरा रहें हैं।जिले के हर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा हैं,जिसमें अब तक 24.88 करोड़ रुपए का सोना चांदी पकड़ा गया इसमें से 14 करोड़ रुपए का सोना चांदी वापस लौटाया गया हैं।बाकी छोड़ने में व्यापारियों को परेशान किया जा रहा हैं।

IMG 20231029 WA0013

इस मामले में 31 अक्टूबर तक कोई फैसला नहीं किया गया तो प्रदेश भर में चुनाव बहिष्कार का आव्हान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रतलाम सराफा बाजार से तकरीबन 10 हजार लोग जुड़े हैं उन्होंने फैसला किया है कि इस मामले का निराकरण नहीं होता हैं तो हम लोग मतदान नहीं करेंगे।भरगट ने कहा इस सख्ती से समुचे सराफा बाजार का व्यवसाय चौपट हो गया हैं।पत्रकार वार्ता में सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विशाल डांगी,कीर्ति बड़जात्या तथा अन्य व्यवसायियों ने भी संबोधित किया।

IMG 20231029 WA0012

इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, ज्ञानचंद सराफ,विनोद मूणत,सुरेन्द्र कुमार भरगट,शरद पावेचा,रवि कुमार मोठिया,राजेश शर्मा,सौरभ छाजेड़,रमेश कटारिया,योगेश दग्धी, निर्मल मूणत,राजेन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी मौजूद रहें।