
Traffic Arrangement Smooth : शहर की यातायात को सूचारु करने रोटरी क्लब रतलाम प्राइम के पदाधिकारियों ने महापौर प्रहलाद पटेल का किया स्वागत!
Ratlam : शहर की यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहें सब्जी भाजी विक्रेता, ठेलागाड़ी तथा अनियंत्रित यातायात को व्यवस्थित करने से अब बाजारों में यातायात सुगम हो गया है इसका श्रेय महापौर प्रहलाद पटेल को जाता हैं इसे लेकर रोटरी क्लब रतलाम प्राइम ने नगर निगम स्थित महापौर प्रहलाद पटेल के कार्यालय में उनका स्वागत किया गया।
स्वागत को लेकर महापौर प्रहलाद पटेल ने ग्रुप के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि यह मुहीम निरंतर गतिमान रहेगी शहर वासियों को इसमें निश्चित ही अपना सहयोग देना चाहिए जिससे शहर सुंदर और सुव्यवस्थित हो सके।क्लब अध्यक्ष मनोज सिंगावत, सचिव गौतम मूणत पूर्व अध्यक्ष व असिस्टेंट गवर्नर सौरभ छाजेड़, सौरभ नाहर, नवदीप मूणत, अनुप मूणत, पुनीत गांधी आदि मौजूद रहें!





