Traffic Arrangements During PM Road Show : प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्ते बंद किए, रूट बदले गए!

जानिए, मंगलवार में इंदौर की व्यवस्था क्या होगी!

663

Traffic Arrangements During PM Road Show : प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्ते बंद किए, रूट बदले गए!

Indore : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर आना और रोड शो में शामिल होना प्रस्तावित हैं। इस दौरान शहर के लोगों को यातायात में आने वाली परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांटा गया है। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति सेक्टर, बड़ा गणपति से राजवाड़ा सेक्टर, राजवाड़ा से मृगनयनी सेक्टर और मृगनयनी एम्पोरियम से एमवाय हॉस्पिटल सेक्टर।
यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्सन स्थल पर पर्याप्त बल लगाया गया है, जो कि वाहनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित करवाएंगे। अतः वाहन चालक वीवीआइपी रुट एयरपोर्ट से राजवाड़ा मार्ग में आने से बचें। व्यवस्था निम्नलिखित होगी जो प्रातः से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

● एयरपोर्ट से राजवाड़ा वीवीआइपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक इस मार्ग पर आने से बचे।
● जो वाहन खंडवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते हैं, वे चंदननगर, नावदा पंथ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकते है।
● उज्जैन रोड एवं विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन के लिए सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करें।
● टाटा स्टील से बड़ा बांगड़दा, सुपरकोरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते है।
● उज्जैन से आने वाली सभी बसें बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से MR -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टैंड आ सकेंगी।
● उज्जैन जाने वाली बसें जीएसआईटीएस से वल्लभ नगर, MR-04 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रॉसिग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेंगी।

Screenshot 20231113 2335452 Screenshot 20231113 2335392 Screenshot 20231113 2335502 Screenshot 20231113 2335312

सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
1. गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग।
2. पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक का मार्ग।
3. एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला की और जाने वाला मार्ग।
5. बड़ा गणपति से नगर निगम, गांधी चौक की और जाने वाला मार्ग।
6. कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की और जाने वाला मार्ग।
7. एयरपोर्ट से कालानी नगर, मरीमाता की ओर जाने वाला मार्ग।
8. परदेशीपुरा से डीआरपी लाईन की और जाने वाला मार्ग।
9. मालवामिल चौराहा से राजकुमार ब्रिज की ओर जाने वाला मार्ग।
10. मालवा मिल चौराहा से विश्रांति, भंडारी ब्रिज की तरफ जाने वाला मार्ग।
11. जीएसआईटीएस से राजकुमार ब्रिज, डीआरपी लाईन से होते हुए मरीमाता चौराहा तक की तरफ जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था
रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगों के बस/कार के लिए 6 पार्किंग पी-1 दलाल बाग, पी-2 मल्हार आश्रम, पी-3 चिमनबाग मैदान, पी-4 खालसा कॉलेज, पी-5 लाल बाग पैलेस पार्किंग, पी-6 दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।

रूट और पार्किंग प्लान
1. धार रोड एवं राऊ की तरफ से चंदन नगर होकर आने वाली बसे कारें आदि गंगवाल तिराहे से मुड़कर खालसा स्टेडियम में बसें खड़ी कर उतारेंगे। जो लोग अंतिम चौराहा एवं मालगंज, लोहारपट्टी होकर कार्यक्रम के लिए जा सकेंगे।
2. महू, राऊ, पीथमपुर, खंडवा से आने वाली बसें कार महू नाका से कलेक्ट्रेट, मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगों को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
3. गांधीनगर, हातोद, देपालपुर की तरफ से आने वाली बसें, कारें सुपर कोरिडोर चौराहा से दाहिने मुड़कर टाटा स्टील से दाहिने मुड़कर दलाल बाग मैंदान में पार्क करेंगे। यात्री दलाल बाग पुल से होगर महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
4. उज्जैन रोड से आने वाली बसें कारें लवकुश चौराहा, टीसीएस चौराहा, बांगड़दा चौराहा से बाये मुड़कर दलाल बाग में वाहनों को पार्क करेंगे एवं यात्री महावीर बाग, पीलियाखाल पुल, बड़ा गणपति होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
5.खंडवा रोड से आने वाली बसें आईटीपार्क, चौइथराम चौराहा से माणिकबाग कलेक्ट्रेट, मोती तबेला होकर हरसिद्दी पर आकर लोगो को उतारेंगे एवं दशहरा मैंदान तथा लालबाग पैलेस मैंदान में वाहन पार्क करेंगे। यात्री मच्छी बाजार, यशवंत चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
6. बाणगंगा की तरफ से आने वाली बस/कार मरीमाता चौराहा क्रॉस करके सदर बाजार थाने के सामने वाले मैंदान में पार्क करेंगे । इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे ।
7. शहर से आने वाली कारें डीआरपी लाईन चौराहा, शिवालय मार्ग, भागीरथपुरा तिराहा से पोलोग्राउंड से वायें मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा होकर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
8. बाणगंगा की तरफ से आने वाली कारें मरीमाता चौराहा से बाँए मुड़कर पोलो ग्राउंड चौराहा से दाहिने मुड़कर मल्हार आश्रम में वाहन पार्क करेंगे और दर्शक रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाँए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।
9. लसूड़िया, बापट चौराहा, परदेशीपुरा, नंदा नगर, एलआईजी की तरफ से आने वाली बसें कारें परदेशी पुरा चौराहा से भंडारी ब्रिज या राजकुमार ब्रिज से डीआरपी लाईन से चिमनबाग मैदान में पार्क करेंगे। यात्री नगर निगम चौराहा, रामबाग चौराहा, इमली बाजार चौराहा से बाँए मुड़कर कार्यक्रम में जा सकेंगे।