Traffic Improvement Campaign in Indore: प्रमुख मार्गों से यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई, 3 दुकानें सील

52

Traffic Improvement Campaign in Indore: प्रमुख मार्गों से यातायात में बाधक दुकानों के शेड,अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई, 3 दुकानें सील

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर आज गुरूवार को भी सघन रूप से इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने जगह-जगह मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस आदि के सहयोग से की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात में बाधक दुकानों के शेड, अतिक्रमण, ओटले और अन्य बाधाएं हटाई गई। फुटपाथ पर रखे सामान भी बड़ी मात्रा में जप्त किए गए। साथ ही तीन दुकाने भी सील की गई।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 18.28.36

बताया गया कि यह मुहिम अपर कलेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा के मार्गदर्शन में चल रही है। आज यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से झोन क्रमांक 02 राजमोहल्ला के अन्तर्गत मच्छी बाज़ार से दरगाह चौराहा तक निरंतर कार्यवाही की गई। ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाये गये। दुकानों के बाहर फुटपाथ एवं सड़क से कुल 05 ट्राले सामान ज़ब्त किये गए एवं दुकानों के अस्थायी अतिक्रमण पर रिमूवल की कार्यवाही की गई। साथ ही यातायात विभाग द्वारा सड़क पर खड़े अवैध रूप से लोडिंग वाहनों एवं रिक्शा ज़ब्त करने की कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 18.28.36 1

इस संयुक्त कार्यवाही में एसडीएम श्री राकेश परमार, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती सीमा भंडारी , नगर निगम जोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, सहायक श्री मयंक बेतव एवं रिमूवल प्रभारी श्री विनीत तिवारी सहित निगम की टीम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 18.28.37 1

इसी तरह आज यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से झोन क्रमांक-13 के अंतर्गत खण्ड़वा रोड से गणेश नगर तक ओटले और फुटपाथ से अतिक्रमण ओर टीन शेड हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही 03 दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 11 हजार 500 रूपये का चालान किया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में एस.डी.एम श्रीमती प्रियंका चैरसिया व रिमुव्हल विभाग से उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, झोनल अधिकारी श्री अंकेश बिरथरिया एवं भवन निरीक्षक श्री विशाल राठौर व श्री अतुल रावत, पुलिस बल सहित निगम रिमुव्हल की टीम प्रभारी श्री बबलु कल्याणे उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 18.28.37 2