Traffic Police Recovery : नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने 9 माह में 6 करोड़ वसूले!    

एक लाख 33 हजार वाहन चालकों पर कई तरह की कार्रवाई!

363

Traffic Police Recovery : नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने 9 माह में 6 करोड़ वसूले! 

 

Indore : शहर के यातायात को सुदृढ़ बनाने ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है। वाहन चालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने की सीख देकर चालानी कार्रवाई भी सख्ती से कर रही है। यही कारण है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी से 30 सितम्बर तक 9 माह में एक लाख 33 हजार 909 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की।

ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से शमन शुल्क के रुप में 5 करोड़ 95 लाख 32 हजार 400 रुपए वसूले। जबकि अभी वर्ष 2023 की समाप्ति में तीन माह शेष है। तीन माह की कार्रवाई के बाद शमन शुल्क वसूली का आंकड़ा 6 करोड़ की राशि पार कर लेगा। ट्रैफिक के पुलिस उपायुक्त मनीष अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, वाहन धीमी गति से चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने को लेकर कई बार कैम्प लगा चुकी है।

कैम्प में जागरूकता के लिए स्कूल और कालेजी बच्चों ने भी सहभागिता की है। समय-समय पर निगम भी बेहतर ट्रेफिक को लेकर अभियान चला चुका है। इसके बावजूद वाहन चालक अनदेखी करते हैं, जिससे कई बार वे घायल होकर जान तक गंवा बैठते हैं। अधिकांश घटनाएं रात को होती है। जब युवा शराब के नशे में वाहन चलाते हैं तो जानजोखिम में डालते हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया जाता है।

 

किस उल्लंघन की कितनी कार्रवाई

रांग पार्किंग पर 6950, नंबर प्लेट गलत होने पर 5758, संकेत उल्लंघन 55732, ओवरलोड वाहन चलाने पर 98, तीन सवारी पर 1158, प्रदूषण फैलाने वाले पर 42, तेज गति 662, बिना हेलमेट वाले 42070, सीट बेल्ट वाले 10048, काली फिल्म 2613, बिना परमिट 8, प्रेशर हार्न 84, हूटर पर 2, शराब पीकर वाहन चलाने पर 321, बिना लायसेंस वाले 118, मोबाइल पर बात करने वाले 1522, अन्य 6723 (कुल 133909 चालान) बनाए गए। ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौराहों पर रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। उल्लंघन करने वालों के चालान रोजाना जनरेट किए जा रहे हैं। कई वाहन चालकों से हाथोहाथ राशि भी वसूली जाती है।