Traffic Signal : ग्रीन कॉरिडोर के समय ट्रैफिक सिग्नल में ऑटोमेटिक समय बदलेगा!

प्रदेश में पहली बार इस तरह के नवाचार पर तेजी से काम चल रहा!

589
प्रदेश में पहली बार इस तरह के नवाचार पर तेजी से काम चल रहा!

Traffic Signal : ग्रीन कॉरिडोर के समय ट्रैफिक सिग्नल में ऑटोमेटिक समय बदलेगा!

Indore : ग्रीन कॉरिडोर बनाते समय ट्रैफिक पुलिस की भूमिका अहम रहती है। इसके लिए काफी मशक्कत भी करना पड़ती है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इंटीग्रेटेड सिस्टम से लैस ट्रैफिक सिग्नल लगाकर पुलिस का रोल खत्म करने जा रहा है। यह सिग्नल ग्रीन कॉरिडोर बनाते समय अपने समय में ऑटोमेटिक बदलाव करने लगेगा। प्रदेश में पहली बार इस तरह के नवाचार पर तेजी से काम चल रहा है।

फरवरी माह के अंत तक 18 प्रमुख चौराहों पर इन सिग्नलों को लगाया जाएगा। जिन प्रमुख चौराहों पर सिग्नल स्थापित किए जाना है, उनका सर्वे शुरू किया गया है। यही नहीं, चौराहों पर ट्रैफिक दबाव अधिक होने पर यह सिग्नल चंद सेकंड में अपने समय को बदल देंगे। इससे किसी भी व्यस्ततम चौराहे पर जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। सिग्नल को फीड करने का काम बेंगलुरु की सीएमएस कंपनी करेगी।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार हासिल करने के बाद निगम का सारा फोकस बेतरतीब यातायात को सुधारने में है। इसके लिए चौड़ी सड़कें, लेफ्ट या राइट टर्न दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने के काम हो रहे हैं। ये चौराहे हो सकते हैं लव कुश चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विजयनगर, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, पलासिया, चोइथराम हॉस्पिटल, एबी रोड के कुछ चौराहों को शामिल किया जा सकता है।