Traffic System Smooth : सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसायी निर्धारित स्थलों पर करें अपना व्यवसाय: बोले महापौर प्रहलाद पटेल!

658

Traffic System Smooth : सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसायी निर्धारित स्थलों पर करें अपना व्यवसाय: बोले महापौर प्रहलाद पटेल!

Ratlam : शहर के व्यावसायिक क्षेत्र व प्रमुख मार्गो पर आए दिन लगने वाले जाम और बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व इस समस्या के निदान, आवागमन व शहर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सब्जी, फल एवं अन्य फुटकर व्यापारियों को निर्धारित स्थल पर अपना व्यवसाय करने हेतु निगम द्वारा की जा रहीं कार्यवाही के तहत महापौर प्रहलाद पटेल ने फुटकर व्यापारियों को शहर हित में निर्धारित स्थलों पर अपना व्यवसाय करने की समझाइश दी।

IMG 20251118 WA0087

महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर निगम द्वारा यातायात सुविधा को देखते हुए व शहर को सुन्दर बनाने हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के पास जमीन पर बैठकर, ठेले व गुमटियों में व्यवसाय करने वालों को निर्धारित स्थलों पर शिफ्ट किया रहा हैं। इस कार्यवाहीं से अब शहर के व्यावसायिक क्षेत्र व अन्य स्थान यातायात सुगम होकर नागरिकों को आने-जाने में सुविधा हुई हैं। नगर निगम द्वारा सब्जी, फल व अन्य फुटकर सामग्री विक्रेताओं हेतु हरदेव लाला की पीपली के पास स्थित काशीनाथ का नोहरा, डालूमोदी बाजार स्थित डॉ देवीसिंह की गली, माणकचौक घास बाजार के पास स्थित साहू बावड़ी, गोशाला रोड़ के पास स्थित ईदगाह रोड, अमृत सागर तालाब आदि स्थल निर्धारित किए गए हैं जिससे वे अपना व्यवसाय सुगमता से कर सकेंगे व यातायात भी बाधित नहीं होगा तथा शहर सुन्दर व व्यवस्थित होगा।

 

IMG 20251118 WA0086 महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि नगर निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसके अलावा फुटपाथ या सड़क पर चार पहिया वाहन पार्क पाज जाने पर यातायात पुलिस व नगर निगम द्वारा वाहन जब्ती की कार्यवाहीं की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी वाहन मालिक की होगी!