सजेली रेल्वे फाटक पर 2 दिन रहेगा यातायात प्रभावित, 15-16 जुलाई तक वाहनों को करना होगा परिवर्तित मार्गों का उपयोग!

266

सजेली रेल्वे फाटक पर 2 दिन रहेगा यातायात प्रभावित, 15-16 जुलाई तक वाहनों को करना होगा परिवर्तित मार्गों का उपयोग!

झाबुआ से उत्सव सोनी की रिपोर्ट

Jhabua : पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के नागदा-गोधरा रेलखण्ड में मेघनगर-थांदला रोड रेल्वे स्टेशनों के मध्य लेवल क्रासिंग क्रंमाक 61 सजेली फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित हैं। अनुरक्षण कार्य 15 जुलाई की सुबह 9 बजे से 16 जुलाई की शाम 7 बजे तक किया जाएगा। जिस कारण लेवल क्रासिंग क्रंमाक 61 सजेली रेल्वे फाटक से सडक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस दौरान सडक उपयोगकर्ता असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक सडक मार्गो का उपयोग कर सकते हैं। जिन वाहनों की उंचाई 3.80 मीटर से कम हैं, वैकल्पिक मार्ग के रूप में थांदला रोड-बजरंगगढ रेल्वे स्टेशन के मध्य रोड अंडरब्रिज एवं मेघनगर-थांदला रोड रेल्वे स्टेशन के मध्य अंडरब्रिज का और जिन वाहनों की उंचाई 3.80 मीटर से अधिक हैं वह वैकल्पिक मार्ग के रूप मेघनगर में बने रोड ओवरब्रिज तथा अगराल पेटलावद पर (भानुप्रताप रोड प्लाजा) पर बने सडक का उपयोग कर सकते हैं!