Trafficking for Love : मोहब्बत की खातिर तस्करी, 28 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ाया!

लेकिन, वो कौनसी मोहब्बत थी इसका राज खुला तो सब चौंक गए!

481

Trafficking for Love : मोहब्बत की खातिर तस्करी, 28 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ाया!

Mumbai : एक युवक को मुंबई एयरपोर्ट पर 28 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया। कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि पहले मुझे मेरी मोहब्बत से मिलाओ फिर सब बता दूंगा। जांच में पता चला कि उसकी सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला से दोस्ती है। उसी लिए वह ड्रग तस्कर बन गया।

जांच में सामने आया कि जिस महिला से वह महीनों से फोन पर प्रेम भरी बातें कर रहा था, वह लड़की नहीं, लड़का था, जो आवाज बदलने वाला साॅफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहा था। आते गई तो वो चौंक गया। जब यह बात युवक को यह 28 करोड़ की कोकीन को उसे मुंबई से दिल्ली पहुंचाना था।

कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से 6 जनवरी को तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 2 किलो 810 ग्राम कोकीन बरामद की गई। इंटरनेशनल बाजार में इसकी कीमत 28 करोड़ रुपए आंकी गई। कोकीन को एक डफल बैग में छुपाया गया था। मामले में जांच हुई तो पता चला कि युवक की फेसबुक पर एक कथित महिला से हुई। महिला ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया। फिर शारीरिक संबंध बनाने की बात की और पैसे देने का लालच दिया।

इस कथित महिला के काबू में युवक पूरी तरह से आ गया। इसके बाद उसे इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा एयरपोर्ट में कोकीन से भरा बैग दिया गया। यह बैग उसे दिल्ली के एक शख्स तक पहुंचाना था, लेकिन वह मुंबई में पकड़ा गया।