Tragedy: फर्जी कॉल ने ली जान, तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है,1 लाख दो, मां को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

200

Tragedy: फर्जी कॉल ने ली जान, तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है,1 लाख दो, मां को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

 

आगरा (उत्तरप्रदेश): आगरा निवासी मालती वर्मा (जो पेशे से सरकारी शिक्षिका हैं) अपने स्कूल में थीं। तभी उनके मोबाइल पर एक वॉट्सएप्प कॉल आई जिस नंबर से कॉल आई उस पर पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति की डीपी लगी हुई थी।

कॉल करने वाले ने कहा कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। आपकी बदनामी न हो, बेटी के फोटो वायरल न हों इसके लिए कॉल किया है। अगर 15 मिनट के अंदर एक लाख रुपये भेज दिए तो ठीक वरना उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि 1 लाख मिलने के बाद बेटी को छोड़ दिया जायगा।टीचर एकदम परेशान हो गईं। उन्होंने बेटे को 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा, लेकिन रुपये ट्रांसफर करने से पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। परिवार वाले उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक शिक्षिका की पहचान 58 साल की मालती वर्मा के तौर पर हुई है।वो राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं।इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।