Tragic Accident : 4 लोगों की मौत, ट्राली से गिरे गेहूं इकट्ठा करते समय हादसा! 

748

Tragic Accident : 4 लोगों की मौत, ट्राली से गिरे गेहूं इकट्ठा करते समय हादसा! 

 

Dhar : जिले के सरदारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत, देर रात्रि हुए भीषण सड़क हादसे में आईशर वाहन ने 4 लोगों को रौंदा। घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गई। ये सभी ट्राली से गिरे गेंहू सड़क से इकट्ठा कर रहे थे, तभी आयशर ने इन्हें रौंद दिया।

घटना के विवरण के मुताबिक सोमवार की दरम्यानी रात में करीब 12 बजे मुन्नालाल पिता चंपालाल जाति लोधा (उम्र 47) निवासी रालामंडल थाना अमझेरा हाल मुकाम नौगांव धार का ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भरकर राजगढ़ मंडी ले जा रहा था। ट्रैक्टर चालक लवकुश पिता चंपालाल लोधा (28 वर्ष) नाननखेडा उसके साथ था। ग्राम भेरू चौकी उंडेली फाटा के सामने रोड पर ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं गिर गए।

गेहूं इकट्ठा करने के लिए उसने अपने लड़के को बुलाया तो लडका नवदीप (29 वर्ष) अपने साथी संदीप पिता बजेसिंह लोधा (26 वर्ष) के साथ मजदूरी करने का बोलकर हिम्मत को साथ लेकर घटनास्थल भैरूचौकी उंडेली फाटा आए।

वे मोटरसाइकिल खड़ी करके सड़क से गेंहू एकत्र कर रहे थे कि धार तरफ से एक आयशर (GJ 34 T 1488) का चालक तेजी व लारवाही से बिना हार्न बजाए चलाकर लाया व टक्कर मार दी। इससे मौके पर गेहूं इकट्ठा कर रहे मुन्नालाल, लवकुश, नवदीप, हिम्मत की टक्कर लगने से मौत हो गई। आयशर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और आयशर जब्त कर ली गई है।