Tragic Accident: भीषण सड़क हादसे में पटवारी संघ के अध्यक्ष की दर्दनाक मौत,3 घायल,1 ग्वालियर रेफर

IAS जिला पंचायत CEO तपस्या सिंह अपने वाहन में लेकर आईं घायलों को

1731

Tragic Accident: भीषण सड़क हादसे में पटवारी संघ के अध्यक्ष की दर्दनाक मौत,3 घायल,1 ग्वालियर रेफर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

 

 

छतरपुर: छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में पटवारी संघ के अध्यक्ष की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। एक गंभीर घायल को ग्वालियर रेफर किया गया है।

घटना के कुछ देर बाद ही जिला पंचायत CEO और IAS तपस्या सिंह परिहार (जो कि लवकुशनगर से दौरा कर लौट रहीं थीं) का वाहन वहां से गुजर रहा था और हादसा देख,वाहन रोका। वक्त की नजाकत और मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों की मदद करते हुए अपने गार्ड और ड्राईवर से गंभीर घायल को अपने वाहन में शिफ्ट करवाया और जिला अस्पताल लेकर आईं तो वहीं 2 घायलों को अन्य वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बाईकें आपस में भिड़ने से उसमें सवार 3 लोग घायल हो गये। घायलों में 17 साल का कल्लू कुशवाहा, 18 साल का राहुल कुशवाहा, और 55 साल का रामनारायण तिवारी हैं। जिसमें से पटवारी रामनारायण तिवारी जो कि पटवारी संघ के जिलाअध्यक्ष हैं, की मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर के सटई रोड में निवास करने वाले रामनारायण तिवारी पटवारी जिले के राजनगर अनुविभाग के खजवा गांव में पदस्थ थे जो कि गुरुवार की देर शाम राजनगर से छतरपुर लौटते समय छतरपुर-राजनगर बायपास मार्ग पर विक्रमपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गये। घटना के कुछ देर बाद ही जिला पंचायत CEO और IAS तपस्या सिंह परिहार (जो कि लवकुशनगर से दौरा कर लौट रहीं थीं) का वाहन वाहन वहां से गुजर रहा था और हादसा देख वाहन रोका, वक्त की नजाकत और मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों की मदद करते हुए अपने गार्ड और ड्राईवर से गंभीर घायल को अपने वाहन में रखा और जिला अस्पताल लेकर आईं तो वहीं 2 घायलों को अन्य वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, घायलों में 2 की हालात गम्भीर थी तो वहीं 1 कुछ ठीक था। जिनमें से 1 गंभीर घायल (पटवारी रामनारायण जिसे CEO की गाड़ी में लाया गया) की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान OT में ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरे गंभीर घायल को ग्वालियर मेडिकल रेफर किया गया है। 1 घायल का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है जिसकी हालात फिलहाल ठीक है।