
Tragic Road Accident: पिकअप और ट्रक की टक्कर में खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे 11 श्रद्धालुओं की मौत, 8 गंभीर
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के बापी के पास मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक की टक्कर के कारण 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 का इलाज जिले के अस्पताल में जारी है, जबकि बाकी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। यह सभी श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।
दौसा जिले के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद रेस्क्यू काम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने तेजी से काम किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि तेज गति और सड़क की खराब हालत इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
#WATCH | Rajasthan | Dausa District Collector Devendra Kumar says, "According to initial reports, 10 people have died in an accident near Bapi. 9 people have been referred for treatment and 3 are being treated in the District Hospital… The accident occurred between a passenger… pic.twitter.com/TAiXgdxIbx
— ANI (@ANI) August 13, 2025
हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे और यह घटना पूरे इलाके में मातम और शोक की लहर फैला गई है। स्थानीय लोग और प्रशासन पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी हादसे की पूरी वजहों की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही रिपोर्ट जारी करने की बात कह रहे हैं। हादसे के स्थलों का वीडियो और तस्वीरें स्थानीय मीडिया में वायरल हो रही हैं, जो हादसे की गंभीरता को दर्शाती हैं।





