Tragic Road Accident: ट्रैक्टर ने मोटर साइकल सवारों को रौंदा,3 की मौत 

रतलाम से मजदूरी कर जा रहें थे घर,गोवर्धन पूरा में हुआ हादसा 

675
Fire Accident
Road Accident

Tragic Road Accident: ट्रैक्टर ने मोटर साइकल सवारों को रौंदा,3 की मौत 

Ratlam। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के डोकरिया कुण्ड निवासी 3 चचेरे भाई रतलाम से मजदूरी कर अपने घर लोटते वक्त दुर्घटना के शिकार हो गए।इस दुर्घटना में तीनों भाइयों में से दो कि दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई और तीसरे युवक की उपचार के दौरान सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौत हो गई।

IMG 20230221 WA0009

IMG 20230221 WA0010

IMG 20230221 WA0008

डोकरिया कुण्ड निवासी अंकित पिता दिलीप भगोरा (20),चचेरे भाई अजय पिता राजू भगोरा (16) व सुनील पिता राजु भगोरा (18) के साथ रतलाम से मजदूरी कर घर जा रहे थे रास्ते में गोरधनपुरा व अड़वानिया के बीच रेती भरकर आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।ट्रैक्टर के पहिए में आने से अजय व सुनील की मौके पर मौत हो गई।अंकित को डायल 100 सैलाना के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पर मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।

 

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

मामले में सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि ट्रेक्टर ट्राली मेवासा से रेती भरकर गोवर्धनपुरा के रास्ते से अमीरपाडा की और जा रहा था। जहां यह हादसा हुआ।

आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं।मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।