Tragic Road Accident 5 Died, Several Injured: MP के सीधी जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत, कई घायल

945

Tragic Road Accident 5 Died, Several Injured: MP के सीधी जिले में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत, कई घायल

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दर्दनाक घटना का समाचार मिल रहा है। एक सड़क दुर्घटना में यहां 5 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ रही है।

इस घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सीधी जिले में मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के नजदीक हुआ है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

 सीधी के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा के कमिश्नर और आईजी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में ले जाया जा रहा है।

 बताया जा रहा है कि यह बस सतना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में गई हुई थी। लौटते समय यह हादसा हो गया। टक्कर के बाद बस पलट गई ।हादसे में 5 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। तीन घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान लगातार दोनों जिलों के प्रशासन के संपर्क में हैं।

 उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं।