Tragic Road Accident: सलकनपुर सड़क दुर्घटना में भोपाल के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 6 घायल
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*
सलकनपुर/नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के समीपस्थ और सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में बच्चे का मुंडन कराने शुक्रवार सुबह कार से भोपाल से एक परिवार के 12 सदस्य एक टवेरा गाड़ी में आए थे। शाम को लौटते वक्त एक हादसे का शिकार हो गए।
बुधनी एस डी ओ पी शशांक गुर्जर ने बताया कि भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में चौकसे नगर के रहने वाले मोहित पांडेय अपने 3 महिने के बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर आए थे। उनके पिता शारदा पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत परिवार के 12 लोग साथ थे। इनमें तीन बच्चे थे।बिजासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ गया। वह घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।’रहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घायलों को नर्मदापुरम रेफर किया गया । पर तीन घायलों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत होने की खबर सूत्रों द्वारा देर रात मिली है। अन्य घायलों का उपचार नर्मदापुरम के अस्पताल में चल रहा है।
सलकनपुर में शुक्रवार की शाम को यह बड़ा हादसा हुआ है। जहां मंदिर की पहाड़ी से उतरते समय टवेरा डिवाइडर की दीवार से टकरा गई । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। रेहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम मरावी के अनुसार भोपाल से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर एक बच्चे का मुंडन करने के लिए मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर आए थे। शुक्रवार की शाम को लगभग 6:15 बजे टवेरा वाहन जब पहाड़ी मार्ग की सड़क द्वारा नीचे उतर रहा था,तभी भैरव घाटी के पास में डिवाइडर की दीवार से टवेरा टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार रेहटी के अस्पताल में किया गया तो कुछ घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए होशंगाबाद रेफर किया गया ।
हादसे के बारे में एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि घटना की सूचना जैसे ही मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मीडिया सूत्रों के अनुसार मोहित पांडेय के भाई भरत पांडेय ने बताया है कि हादसे में पिता शारदा पांडेय (72), चाचा राजेंद्र पांडेय (70) और भोपाल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रिश्तेदार लक्ष्मी नारायण की मौत हो गई। चाची उषा पांडेय, अपर्णा वाजपेयी पांडेय पति सुरेश पांडेय, पुष्पलता अवस्थी (90) पति स्व. सुशील अवस्थी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
*ये हुए हादसे में घायल*
1. मोहित पांडेय (33) पिता राजेंद्र पांडेय 2. शिखा तिवारी पांडेय (29) पति मोहित पांडेय 3. ओम पांडेय (5 महीने) पिता मोहित पांडेय 4. मोनिका पांडेय पिता राजेंद्र पांडेय 5. ज्योति वाजपेयी पति भरत पांडेय 6. गायत्री पांडेय।