Tragic Road Accident: राजनांदगांव सड़क हादसे में इंदौर के 6 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल, जगन्नाथपुरी जा रहे थे

777

Tragic Road Accident: राजनांदगांव सड़क हादसे में इंदौर के 6 युवकों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल, जगन्नाथपुरी जा रहे थे

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के इंदौर के 6 युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिरचारी चौराहे के पास सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कार और ट्रक की टक्कर में इंदौर के रहने वाले 6 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है. सभी ओडिशा के जगन्नाथपुरी घूमने जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

WhatsApp Image 2025 08 15 at 19.05.22

जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार सभी 7 युवक नागपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। चिरहारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।