Tragic Road Accident: राजस्थान के करौली में सड़क हादसे में MP के श्योपुर जिले के 9 लोगों की मौत

338

Tragic Road Accident: राजस्थान के करौली में सड़क हादसे में MP के श्योपुर जिले के 9 लोगों की मौत

 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

करौली: राजस्थान के करौली में एक सड़क हादसे में 9 लोगों की दुःखद मौत हो गई हैं। सभी लोग मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के रहने वाले थे। ये सभी लोग सुप्रसिद्ध आस्था स्थल कैला देवी के दर्शन के लिए वहां गए थे। हादसे में 2 बच्चों और 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हुई है, 4 लोग घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा करोली के पास हुआ, जहां बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा कल शाम करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ है । ट्रक में पत्थर भरे थे।

IMG 20240702 WA0065

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों व मृतकों को काफी प्रयासों से कार से निकाला। पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां 2 घायलों की सीटी स्कैन कर एक महिला हेमा को जयपुर रेफर किया गया, जबकि करीब ढाई साल की बालिका, किशोरी व एक युवक का उपचार चल रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मंडरायल मार्ग पर हादसे की सूचना में कई लोगों के मृत एवं घायल होने की सूचना पर जिला चिकित्सालय में स्टाफ पहले से ही मुस्तैद हो गया। जैसे ही घायल आए तत्काल चिकित्सा स्टाफ उनकी देखभाल में जुट गया। कलक्टर-एसपी भी मौके पर जमे रहे और चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते नजर आए।

चिकित्सालय में मची चीख पुकार

हादसे के बाद अपनों के खोने का दुख इस कदर था कि परिजन चिकित्सालय में रोने-बिलखने लगे। चिकित्सालय में चीख-पुकार मच गई। बड़ी मुश्किल से साथ आए लोगों ने उन्हें संभाला।