
Tragic Road Accident: Birth Day की खुशियां मातम में बदलीं- भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, बच्ची गंभीर
Uttar Pradesh के मैनपुरी में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा एक परिवार भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी, परिवार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची, राहत-बचाव कार्य किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है।
मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास देर रात हृदयविदारक हादसा हो गया। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9) और आर्या (4), तथा बहन सुजाता (50) जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने गांव हरीपुर कैथोली लौट रहे थे। कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा में आ गई, जहां नवीगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक की बड़ी बेटी, 11 वर्षीय आराध्या गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से सड़क पर यातायात बहाल किया गया।

हादसे के बाद पूरे गांव ही नहीं, जिलेभर में शोक का माहौल है, परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को अत्यंत दुखद बताया है और घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।
“खबर एक नजर में-
– जन्मदिन की पार्टी से लौटते वक्त एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
– हादसा मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर ग्राम नगला ताल के पास
– दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर, 11 साल की बच्ची आराध्या गंभीर घायल
– ट्रक ने डिवाइडर पार कर आई कार को टक्कर मारी
– एक घंटे तक हाईवे बंद, प्रशासन ने यातायात बहाल कराया
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और राहत का भरोसा दिया
मैनपुरी की यह दुखद दुर्घटना पूरी व्यवस्था और सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा सवाल खड़ा करती है। परिवार की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं, मासूम बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है। ऐसी घटनाएं चेतावनी देती हैं कि यातायात नियमों का पालन और ड्राइविंग में सतर्कता हर हाल में जरूरी है, जिससे ऐसी अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकें।




