Tragic Road Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 गंभीर घायल

780

Tragic Road Accident: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकराई, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 गंभीर घायल

विनोद काशिव की रिपोर्ट

कोंडागांव. प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन की हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को 108 की मदद से फरसगांव अस्पताल लाया गया.

यह हादसा नेशनल हाईवे 30 पर फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक्सयूवी में 6 लोग सवार होकर बेंगलुरू से प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान केशकाल क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास कार पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा कि सभी एक ही परिवार के हैं और बेंगलुरू के रहने वाले हैं.