दर्दनाक सड़क हादसा: गुना के समीप ट्रक में पीछे से भिड़ी कार, पिता-पुत्र की मौत, 3 गंभीर घायल

उज्जैन का सलूजा परिवार विवाह समारोह में शामिल होकर कानपुर से लौट रहा था

772
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

दर्दनाक सड़क हादसा: गुना के समीप ट्रक में पीछे से भिड़ी कार, पिता-पुत्र की मौत, 3 गंभीर घायल

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन के वेद नगर में रहने वाले सलूजा परिवार की कार गुना के रुठियाई इलाके में नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गई।इस दुर्घटना में उज्जैन निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उज्जैन के वेद नगर निवासी सलूजा परिवार शनिवार सुबह पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होकर कानपुर से वापस उज्जैन लौट रहा था। इसी दौरान रुठियाई के नजदीक बघेल ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार क्रमांक एमपी 13 सीडी 3387 पीछे से भिड़ गई।दुर्घटना में उज्जैन निवासी सुभाष सलूजा और हरीश सलूजा की मौत हो गई। जबकि अमित सलूजा, पवन सलूजा, केवल कृष्ण सलूजा घायल हो गए, घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया है।