Tragic Road Accident: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवारों को कुचला, 3 की मौत, 2 घायल

404

Tragic Road Accident: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवारों को कुचला, 3 की मौत, 2 घायल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारों को को कुचल दिया जिसमें तीन की मौत हो गई तो वहीं दो घायल हुए हैं। घटना देवगांव के पास ओटा पुरवा की है जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक सवारों को कुचल दिया है।

घटना सुबह तकरीबन 8 बजे की बताई जा रही है। यह सभी भैरा के निवासी हैं जो ओटापुरवा में ललता अहिरवार के यहाँ निमंत्रण में आये थे और निमंत्रण कर वापिस अपने गांव/घर भैरा जा रहे थे जो हादसे का शिकार हो गये।

WhatsApp Image 2025 04 18 at 11.08.37 1

मृतकों में मिजाजी लाल अहिरवार उम्र 45 साल, शिवम उम्र 2 साल, भावना उम्र 3 साल हैं तो वहीं घायलों में बादल उम्र 6 साल, काजल उम्र 5 साल हैं। वहीं मिजाजी की पत्नी सुरिक्षत है दो बच्चे घायल हैं दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।