Tragic Road Accident: MP में कार के पेड़ से टकराने से 3 लोगों की मौत,2 घायल 

316
Tragic Road Accident

Tragic Road Accident: MP में कार के पेड़ से टकराने से 3 लोगों की मौत,2 घायल 

 

 

भोपाल : मध्य प्रदेश के दमोह से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। घटना कल की है जब मध्य प्रदेश के दमोह में होली की खुशियों के रंग में भंग पड़ गया।

दमोह के पटेरा इलाके के पास एक कार के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक पटेरा के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार पांच यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।

 

पुलिस के अनुसार कल शाम पटेरा से दमोह रोड पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें हरपालपुरा और बेला के रहने वाले पांच लोग सवार थे. पांचों गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें से एक शख्स की पटेरा सीएचसी में ही मौत हो गई थी.

 

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम को जिले के पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम देवडोगरा के समीप एक बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार होकर पटेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वाहन के अनियंत्रित होने के चलते बोलेरो एक पेड़ से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही बोलेरो में सवार रघुवीर पुत्र चित्तर सिह की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दीपू उर्फ दिलीप सिह को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य तीन घायलों रमाकांत पुत्र दामोदर तिवारी, थम्मन सिह सहित एक अन्य को जबलपुर रेफर किया गया। हालांकि, जबलपुर जाते समय रमाकांत की भी मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य दो घायलों का मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इलाज चल रहा है।