Tragic Road Accident: कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार DCM ने ऑटो को मारी टक्कर,11 लोगों की मौत,4 गंभीर घायल

325

Tragic Road Accident: कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार DCM ने ऑटो को मारी टक्कर,11 लोगों की मौत,4 गंभीर घायल

Hardoi: यूपी के हरदोई में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में बिलग्राम कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में छह महिलाएं हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर में ऑटो सवारियां लेकर माधवगंज की ओर से आ रहा था। ऑटो में कुल 15 लोग सवार थे। ओवरलोडेड होने के बावजूद ऑटो की गति में कोई कमी नहीं थी। वहीं डीसीएम माधोगंज कस्बे से बिलग्राम की ओर से जा रही थी। इसी दौरान रोशनपुर गांव के पास ओवरटेक करने के चक्कर में डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार 11 लोगों की मौत की खबर है। सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के डॉक्‍टर ने इसकी पुष्टि की है।

हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों और पुलिस ने घायलों को ऑटो से निकालकर आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया। चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सत्येंद्र गौतम ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घायलों का बेहतर उपचार कराया जा रहा है। लोगों ने बताया कि दुर्घटना होते ही डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के साथ-साथ पुलिस मृतकों की शिनाख्‍त कराने का प्रयास भी कर रही है। ताकि जल्‍द से जल्‍द उनके परिवारजनों को सूचना देकर बुलाया जा सके।

हरदोई हादसे के बाद सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) के साथ जिला अस्‍पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल सीएचसी में डॉक्‍टर लगातार घायलों की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।