Tragic Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में कई लोग हताहत, कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई

1507

Tragic Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में कई लोग हताहत, कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई

बालासोर: उड़ीसा के बालासोर जिले से एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना की खबर आ रही है। बताया गया है कि इस दुर्घटना में कई लोग हताहत हो गए हैं।
कलेक्टर बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बचाव अभियान की टीम ने मौके पर पहुंच गई है।
आज उड़ीसा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक बालासोर के इलाके में यह ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कई लोग के घायल होने की आशंका है।

Coromondel Super Fast Express Hits Goods Train In Balasore

जानकारी मिली है कि इन डिब्बों में भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग ही जुट गए हैं. ये ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से कोलकाता के शालीमार रेलवे स्टेशन के बीच चलती है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ओडिशा के बालासोर के आस-पास किसी मालगाड़ी से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए.

Odisha train accident: Coromandel express collides with goods train in Bahanaga station of Balasore district.

एक ही लाइन पर आ गईं दोनों गाड़ियां

इस हादसे में क्या नुकसान हुआ है इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना कैसे हुई इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने के कारण ये भीषण हादसा हुआ है. जानकारी है कि सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ गईं और टक्कर हो गई.

 Odisha Train Accident Photo: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

यात्रियों की हर जानकारी के लिए प्रशासन ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर संपर्क करके हर अपडेट्स ले सकते हैं। 06782262286 इस इमरजेंसी नंबर पर कोई भी जानकारी और मदद मांग सकते हैं।अधिकारियों, पुलिस और रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू किया गया है।

Odisha Train Accident Photo: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

बताया गया है क‍ि कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्‍नै जा रही थी। यह ट्रेन शाम 6 बजकर 32 म‍िनट पर बालेश्‍वर से रवाना हुई थी। इसको सात बजकर 32 मिनट पर भद्रक रेलवे स्‍टेशन पर पहुंचना था। लेकिन बीच रास्‍ते में ही ट्रेन हादसे का श‍िकार हो गई।

Odisha Train Accident Photo: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा, देखें हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें

अतिरिक्त डीएमईटी ने बताया क‍ि हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। हादसे में घायल मरीजों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ को उच्च सुविधाओं के लिए भेजा जाएगा।