Train Accident in Andhra : आंध्र में 2 ट्रेनों की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल!

सिग्नल न मिलने से खड़ी ट्रेन को पीछे से उसी पटरी पर आई ट्रेन ने टक्कर मारी!

419

Train Accident in Andhra : आंध्र में 2 ट्रेनों की टक्कर, 6 की मौत, कई घायल!

      Visakhapatnam : आंध्र प्रदेश में बड़े रेल हादसे की सूचना है। इस हादसे में 2 ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर हुई। टक्कर की वजह से पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना में 6 की मौत हुई। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इसमें कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी है। प्रधानमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

    बताया गया कि विशाखापट्टनम से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन सिग्नल न मिलने के कारण कोथावलसा मंडल के अलमंदा-कंटाकापल्ली में पटरियों पर रुकी थी। उसी समय पीछे आ रही विशाखा-रायगड़ा ट्रेन इस खड़ी पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। रेलवे बोर्ड ग्रुप में डीआरएम सौरभ प्रसाद ने ट्रेन हादसे की जानकारी दी। पटरी से उतरने की घटना का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि बचाव दल तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। इस हादसे में 3 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

      घटना में 6 यात्रियों की मौत होने की अपुष्ट सूचना है और कई घायल भी हो गए। ट्रेनों के टकराने से घटनास्थल पर बिजली के तार टूट गए। इससे पूरे इलाके में अंधेरा हो गया। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी हो रही है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटनास्थल पर गंभीर स्थिति बनी हुई है।

      पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, कई के घायल होने की सूचना है। लेकिन, आंकड़े अभी तक नहीं मिले। हादसे में दो ट्रेनें शामिल हैं। बचाव और बहाली की प्रक्रिया जारी है।