Train Cancelled: भारी बारिश के चलते ट्रैक पर काफी जलभराव, 30 से अधिक ट्रेनें रद्द,कई गाड़ियां के रूट डायवर्ट

266
Train Cancelled

Train Cancelled: भारी बारिश के चलते ट्रैक पर काफी जलभराव, 30 से अधिक ट्रेनें रद्द,कई गाड़ियां के रूट डायवर्ट

रुचि बागड़देव की रिपोर्ट

हैदराबाद: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अभी भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के चलते ट्रैक पर काफी जलभराव होने से 30 से अधिक ट्रेनें रद्द की गई है और कई गाड़ियां के रूट को डायवर्ट किया गया है।

train tracks

रेलवे अधिकारियों के अनुसार विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर लगभग 24 ट्रेनों को रोका गया है. ट्रैक पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया है. वहीं, विजयवाड़ा मंडल में 30 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Also Read: Sandeep Ghosh Arrested : आरके कर हॉस्पिटल में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार किया! 

लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के पानी के कारण महबूबाबाद जिले में कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया. महबूबाबाद के पास अयोध्या गांव में एक पानी की टंकी टूट जाने से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया. इसके कारण दक्षिण मध्य रेलवे को विजयवाड़ा-काजीपेट मार्ग पर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं.

इन ट्रेनों के ऑपरेशन पर पड़ा असर

महबूबाबाद के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर से पानी बह रहा था. रेलवे अधिकारियों ने सिम्हाद्री और मछलीपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेनों को महबूबाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया. गौतमी, संघमित्रा कांगा-कावेरी, चारमीनार, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनें रोकी गई हैं.

barish

भारतीय रेलवे के अनुसार, रद्द की गई ट्रेनों में विजयवाड़ा-सिकंदराबाद (12713), सिकंदराबाद-विजयवाड़ा (12714), गुंटूर-सिकंदराबाद (17201), सिकंदराबाद-सिरपुर कागजनगर (17233), सिकंदराबाद-गुंटूर (12706) और गुंटूर-सिकंदराबाद (12705) शामिल हैं. इसके अलावा रेलवे अधिकारियों ने कई ट्रेनों के मार्ग बदले हैं. विशाखापट्टनम-तिरुपति ट्रेन के विजयवाड़ा और सिकंदराबाद के सभी स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं.

Also Read: Suspend: स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन रीवा के कनिष्ठ सहायक अहिरवार निलंबित

दक्षिण मध्य रेलवे ने कहा कि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया जा रहा है.

barish alert

पैसेंजर्स के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन

यात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे ने महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं जो इस प्रकार हैं : हैदराबाद – 27781500, सिकंदराबाद – 27786140, 27786170, काजीपेट – 27782660, 8702576430, वारंगल – 27782751, खम्मम – 08742-224541, 7815955306, विजयवाड़ा – 7569305697, राजमुंदरी – 08832420541, तेनाली – 08644227600, तुनी – 7815909479, नेल्लोर – 7815909469, गुडुर – 08624250795, ओंगोल – 7815909489, गुडीवाड़ा – 7815909462 और भीमावरम टाउन – 7815909402.