Train Route Will Change : इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन एक दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी!
जानिए, किस दिन इस ट्रेन का रास्ता बदला गया!
Indore : उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के बगड़ी नगर एवं सोजत रोड रेलवे स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 561 के पास आरसीसी बॉक्स डालने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इस वजह से यहां ब्लॉक लिया गया। इस प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
27 दिसंबर को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस वाया जोधपुर-मेड़ता रोड- फुलेरा-अजमेर चलेगी। जबकि, 27 दिसंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस वाया अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर चलेगी।
इस दौरान दोनों ट्रेनों का मेड़ता रोड, डेगाना एवं फुलेरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्थान समय सहित अन्य ताजा जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।