Train Start : कोरोना में बंद पड़ी दो ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होगा!

1418

Indore : रतलाम रेल मंडल ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोरोना काल मे बंद की गई अपनी बंद दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर शुरू करने का फैसला किया। इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम 7 अगस्त को 23.30 बजे चलकर दूसरे दिन 8 अगस्त को 13.15 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद से होकर गुजरेगी।

WhatsApp Image 2022 07 30 at 8.24.57 PM

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम से 8 अगस्त को चलकर 9 को इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, दाहोद, अहमदाबाद, नडियाद, वीरमगाम रहेगा। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, 8 स्लीपर तथा सामान्य कोच रहेंगे।

दूसरी ट्रेन 19575 ओखा से नाथद्वारा 10 अगस्त को सुबह 8.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 6.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 19576 नाथद्वारा-ओखा ट्रेन 11 अगस्त को 20.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 18.55 बजे ओखा पहुंचेगी। ट्रेन का स्टॉपेज द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वाकानेर, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, नडियाद, आनंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच और चित्तौड़गढ़ रहेगा। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, 9 स्लीपर व एक सामान्य कोच रहेगा।