Train Will Stop: इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस कालापीपल पर भी रुकेगी!

1123

Train Will Stop: इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस कालापीपल पर भी रुकेगी!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12941/12942 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस नागदा स्टेशन पर भी रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22191/22192 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस का कालापीपल स्टेशन पर छ: महीने के लिए रुकेगी। रेलवे द्वारा यह सुविधा यात्रियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है।
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12941 भावनगर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस, भावनगर से 14 मार्च से चलने वाली ट्रेन का नागदा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान प्रति बुधवार होगा। गाड़ी संख्या 12942 आसनसोल-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस, आसनसोल से चलने वाली नागदा स्टेशन पर रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 17 मार्च से चलने वाली का कालापीपल स्टेशन पर रुकेगी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्या 04715/04716 बीकानेर-वलसाड बीकानेर होली स्पेशल ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक-एक फेरे का परिचालन किया जाएगा। रेलवे द्वारा यह सुविधा होली के बाद यात्रियों की गाड़ियों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए किया गया है।