Trains Affected Due to Block : लखनऊ रेल मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेने प्रभावित हुई!

जानिए, वे कौनसी ट्रेनें हैं जिनका संचालन ब्लॉक के कारण रोका गया या रास्ते बदले!

74

Trains Affected Due to Block : लखनऊ रेल मंडल में ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रेने प्रभावित हुई!

 

Lucknow : उत्‍तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्‍या कैंट-जफराबाद खंड के अयोध्‍या कैंट रेलवे स्‍टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए प्रस्तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।

ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है :

निरस्‍त की गई ट्रेने

(1) 20 एवं 27 दिसम्‍बर, 2024 तथा 3 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्‍पेशल निरस्त की गई।

(2) 23 एवं 30 दिसम्‍बर 2024 तथा 6 जनवरी 2025 को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्‍लोल स्‍पेशल को भी निरस्त किया गया है।

इन ट्रेनों के रास्ते बदले गए

(1) 23 एवं 30 दिसम्‍बर, 2024 तथा 6 जनवरी, 2025 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्‍सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्‍तानपुर-लखनऊ चलेगी।

(2) 25 दिसम्‍बर, 2024 एवं 01 जनवरी, 2025 को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 15668 कामाख्‍या गांधीधाम एक्‍सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्‍तानपुर-लखनऊ चलेगी।

(3) 21 एवं 28 दिसम्‍बर, 2024 तथा 4 जनवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्‍तानपुर-लखनऊ चलेगी।

(4) 22 एवं 29 दिसम्‍बर, 2024 तथा 5 जनवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्‍सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी।

ट्रेनों के आगमन/प्रस्‍थान सहित अन्‍य ताजा जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।