तस्करी का अड्डा बनीं ट्रेनें, लगातार रेलवे स्टेशन से पकड़ी जा रही हैं ड्रग्स, गांजा और शराब

223

तस्करी का अड्डा बनीं ट्रेनें, लगातार रेलवे स्टेशन से पकड़ी जा रही हैं ड्रग्स, गांजा और शराब

भोपाल: राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन और कमलापति रेलवे स्टेशन इन दिनों तस्करी को लेकर चर्चाओं में हैं। बीते दो सप्ताह से ट्रेनों के माध्यम से ड्रग्स, विदेशी गांजा और महंगी शराब तस्करी करके ले जाने के मामले सामने आने पर अब ट्रेनों में जांच-पड़ताल को लेकर सख्ती करने की योजना बनाई जा रही है। अफसरों का दावा है कि भोपाल में लगातार ट्रेनों के माध्यम से अवैध काम करने वाले लोगों को तस्करी का सामान ले जाने में सहुलियत होती है, क्योंकि भीड़भाड़ के कारण ट्रेनों में ज्यादा चैकिंग नहीं होती है। इसका फायदा उठाकर यह गोरखधंधा चला रहे हैं।

हाल ही में मुखबिर की सूचना पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आबकारी अमले ने लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है।

जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सूटकेस में शराब भरकर ले जा रहे शराब की करीब 27 बोतल जब्त की गई है। महंगी शराब जब्ती के बाद आरोपी की तलाश की गई, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। अब सीट और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। वहीं, बरखेड़ा पठानी स्थित कृष्णा नगर निवासी अजय पासवान के घर से भी 37 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरखेड़ा सालम में जीतमल और भौंरी बायपास से दीपक प्रजापति के घर से देशी शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्करों को प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।