Trainy IPS: 74वें बैच के IPS अधिकारियों को जिला व्‍यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जिले आवंटित

726
DPC For IPS Promotion:

Trainy IPS: 74वें बैच के IPS अधिकारियों को जिला व्‍यवहारिक प्रशिक्षण हेतु जिले आवंटित

भोपाल: आर आर 74 वें बैंच ( आवंटन वर्ष 2017, 2020 एवं 2021) के मध्‍यप्रदेश राज्‍य को आवंटित परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों के दिनांक 05 मार्च 2023 से 29 सप्‍ताह के जिला व्‍यवहारिक प्रशिक्षण के लिए जिले आवंटित किए गए हैं।

इनमें परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2021 श्री अभिषेक रंजन को इंदौर, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2021 श्री आदर्शकांत शुक्‍ला को जबलपुर, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2020 श्री आनंद कालादागी को खरगोन, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2017 श्री अंकित सोनी को रीवा, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2021 श्री आयुष गुप्‍ता को भोपाल, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2020 श्री कृष्‍ण लालचंदानी को उज्‍जैन, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2020 श्री मयूर खण्‍डेलवाल को रतलाम, परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2021 श्री नरेन्‍द्र रावत को सागर तथा परिवीक्षाधीन भा.पु.से 2021 सुश्री विदिता डागर को ग्‍वालियर जिला आवंटित किया गया है।