Transfer:12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं

537
Major Administrative Reshuffle

Transfer:12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं

पंजाब सरकार ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 12 आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।स आदेश के तहत आईएफएस अधिकारी एसपी आनंद कुमार को विशेष सचिव खेल एवं युवा सेवाएं नियुक्त किया गया है, जबकि आईएएस अधिकारियों में सर्वजीत सिंह को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी खेल एवं युवा सेवाएंए राजी पी. श्रीवास्तव को एडीशनल चीफ सेक्रेटरी स्वतंत्रता सेनानी के पद पर बनाए रखते हुए एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राखी गुप्ता भंडारी को प्रिंसीपल सेक्रेटरी संसदीय मामले, राहुल तिवारी को सचिव साइंस टेक्नोलॉजी एंड कोआर्डिनेशन, कुमार राहुल के सचिव सामान्य प्रशासन व समन्वय लगाते हुए सचिव रोजगार उत्पत्ति व प्रशिक्षण और सचिव प्रसोनल और सचिव विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार, इंदू मल्होत्रा को सचिव वन एवं वन्य जीव के पद पर बनाए रखते हुए सचिव पंजाब राज्य सूचना आयोग और कमिश्नर रूपनगर डिविजन का अतिरिक्त प्रभार, रवि भगत को मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसीपल सेक्रेटरी के पद पर बनाए रखते हुए मुख्य कार्यकारी एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी का अतिरिक्त प्रभार, मनजीत सिंह की सेवाएं उद्योग एवं कामर्स विभाग को सौंपते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्माल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट के पद पर नियुक्ति के साथ सचिव फूड प्रोसेसिंग, मिशन निदेशक फूड प्रोसेसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया।

Ashutosh Kumar Is DS Skill Development: आशुतोष कुमार बने केंद्र में स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के उप सचिव