एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले

2082
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने आज एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

2010 बैच के बी जी प्रजापति को इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। 2012 बैच के अधिकारी पीडी पलसाना को बोटाड का जिला विकास अधिकारी, 2013 बैच के ए जे असारी को एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव गुजरात स्टेट डॉयस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी बनाया गया है।

2015 बैच की आईएएस नेहा कुमारी को दाहोद का जिला डेवलपमेंट अधिकारी, 2015 बैच के ही ललित नारायण सिंह संधू को एंप्लॉयमेंट और ट्रेनिंग का डायरेक्टर,2017 बैच के मिलिंद भावना को आनंद का डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर, 2018 बैच की शिवानी गोयल को गुजरात एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का डायरेक्टर और 2018 बैच के अंकित पन्नू को नर्मदा राजपिपला का जिला विकास अधिकारी, उत्सव गौतम 2018 बैच को मिशन डायरेक्टर नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन, ममता हरदिल हिरपारा 2018 बैच को मैनेजिंग डायरेक्टर गुजरात स्टेट हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, 2018 बैच की पुष्प लता को डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर महिला और बाल विकास विभाग, 2018 बैच के अक्षय बुसानिया को स्पेशल कमिश्नर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, 2018 बैच की ही जैस्मिन हसरत को डिप्टी सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,स्नेहल पुरुषोत्तम भापकर 2018 बैच को मिशन डायरेक्टर दक्षिण गुजरात विज कंपनी, सूरत बनाया गया है।