Transfer Of Barwah SDOP: चुनाव आयोग ने मतदान के 40 घंटे पहले हटाया

बरसों से एक ही जिले में पदस्थ रहना हटाए जाने का कारण बना

1422
2000 Batch Officer

Transfer Of Barwah SDOP

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

Bhopal : चुनाव आयोग के निर्देश पर खंडवा संसदीय क्षेत्र के बड़वाह के SDOP मानसिंह ठाकुर (Mansingh Thakur) को हटा दिया गया। उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय (PHQ) भेजा गया है।

Transfer Of Barwah SDOP

उनकी जगह इंदौर से विनोद दीक्षित (Vinod Dixit) को बड़वाह भेजा गया है। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मतदान से 40 घंटे पहले SDOP को हटाया जाना गंभीर मामला समझा जा रहा है। उनको हटाए जाने का कारण उनका लम्बे समय से इसी क्षेत्र में पदस्थ रहना है।

Transfer Of Barwah SDOP

जानकारी के मुताबिक मानसिंह ठाकुर (SDOP Barwah) को किसी शिकायत के आधार पर नहीं, बल्कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्वतः संज्ञान लेकर हटाया है। बताया गया कि वे लगभग 15 साल से खरगोन जिले (Distt Khargone) में ही पदस्थ हैं।

Transfer Of Barwah SDOP

इस दौरान वे SI, TI और फिर SDOP रहे, पर बड़वाह के आसपास ही पदस्थ रहे। जबकि, चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि 3 साल से ज्यादा समय तक पदस्थ किसी अधिकारी को चुनाव क्षेत्र में नहीं रहने दिया जाए! इसके बावजूद SDOP मानसिंह ठाकुर को हटाया जाना बहुत जरुरी हो गया था।

Also Read: Indian Railways: 20 ट्रेन 3 महीने के लिए कैंसिल 

यही कारण है कि उन्हें किसी की शिकायत के बिना स्वतः संज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने बड़वाह से रवाना कर दिया।