MP में IAS अधिकारियों के तबादले, दिनेश श्रीवास्तव बने संचालक स्वास्थ्य

2660
IAS Transfer

भोपाल: राज्य शासन ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

इस आदेश में 2009 बैच की सुश्री शैलबाला अंजना मार्टिन को संचालक आदिमजाति क्षेत्रीय विकास योजनाओं से स्थानांतरित कर अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, 2010 बैच के दिनेश श्रीवास्तव उप सचिव जनजातीय कार्य विभाग को संचालक लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और 2011 बैच के रविंद्र कुमार चौधरी संचालक लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं पदस्थ किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं: