Transfer Stopped Again : 25 साल से पदस्थ ये प्रिंसिपल कहीं जाना नहीं चाहती, फिर ट्रांसफर रुका!

तीसरी बार भी ज्वाइन नहीं किया, भोपाल से ट्रांसफर रोकने का फोन आया!

1159

Transfer Stopped Again : 25 साल से पदस्थ ये प्रिंसिपल कहीं जाना नहीं चाहती, फिर ट्रांसफर रुका!

Indore : इस शहर का जादू नौकरशाहों के सिर चढ़कर बोलता है। इसलिए कोई भी सरकारी कर्मचारी हो या अधिकारी यहां से जाना नहीं चाहता है। ऐसा ही प्रिंसिपल सुनयना सोहनी (शर्मा) भी कर रही हैं, जिन्होंने लगातार तीसरी बार अपना ट्रांसफर रुकवाया है। इसके पहले भी दो बार वे ट्रांसफर होने पर बाहर नहीं गई थीं। वे पिछले 25 साल से इंदौर में पदस्थ हैं।

जानकारी अनुसार सुनयना सोहनी (शर्मा) वर्तमान में शारदा कन्या स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि मैडम 25 वर्ष से भी ज्यादा समय से इंदौर में ही पदस्थ हैं। 31 जुलाई को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने एक ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, जिसमें सुनयना का भी नाम है।

डीपीआई से जारी इस ट्रांसफर लिस्ट में अधिकारियों को नई जगह ज्वाइन करने के लिए सात दिन का समय दिया। लेकिन, अभी तक सुनयना सोहनी समेत कई ने नई जगह ज्वाइन नहीं किया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक सुनयना ने अपना ट्रांसफर एक बार फिर रुकवा लिया है। विभागीय सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि सुनयना मैडम का ट्रांसफर रोकने के भोपाल से ही शिक्षा विभाग में फोन आया। अब भला शिक्षा विभाग के अधिकारी कैसे नई जगह ज्वाइनिंग के लिए कह सकते हैं।

देपालपुर के पास बछोड़ा ट्रांसफर

डीपीआई से 31 जुलाई को जारी ट्रांसफर लिस्ट पर गौर करें तो सुनयना शर्मा का ट्रांसफर देपालपुर के पास बछोड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ है। वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो उन्होंने इसे भी रुकवा लिया है। इसके पहले उनका ट्रांसफर धार जिले की बदनावर तहसील के मुलथानगंज और सीएम राइज स्कूल चिखली में हो चुका है। बताया जा रहा है कि कुछ ऐसे भी टीचर हैं, जिनसे भी कुर्सी का मोह छूट नहीं रहा है। इस कारण उन्होंने कोर्ट से स्टे ले लिया है।